देश की सबसे पावरफुल Kia Seltos SUV, बदला कार का लुक और फील

भारतीय कार मार्केट के कॉम्पैक्ट एसयूवी और एसयूवी सेगमेंट में अपना दबदबा कायम करने वाली कार Kia Seltos का शानदार प्रदर्शन जारी है. सेल्टोस को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और कुछ लोगों ने तो अपने हिसाब से इस कार को बेहतरीन मोडिफाई भी कराया है. रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुग्राम की एक कंपनी ने एक ऐसी सेल्टोस तैयार की है, जिसे देश की सबसे पावरफुल किआ सेल्टोस कहा जा रहा है. आइए जानते हैं क्या है इस सेल्टोस में ऐसा खास जो इसे डिजाइन और पावर के मामले में बनाता सबसे अलग...


डिजाइन को इस तरह बदला


इस सेल्टोस को गुरुग्राम की कंपनी ऑटोबोट्स ऑटोमोटिव (autobots automotive) ने अपग्रेड किया है. मोडिफिकेशन के लिए सेल्टोस के 1.4-litre टर्बो जीटी लाइन वेरिएंट को चुना गया है. ऑटोबोट्स ने सेल्टोस के मोडिफाइड वर्जन की तस्वीरें शेयर करने के साथ ही उन बदलावों के बारे में भी बताया है, जो कि उसने कार में किए हैं. शेयर किए गए पोस्ट के मुताबिक, कार के ट्रांसफॉर्मेशन में 3M Black Rose Wrap, 19 इंच के BBS CI-R Staggered व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है. इसने कार के लुक और फील को पूरी तरह से बदल दिया है.


कैसे बढ़ाई कार की पावर


कार के पिछले हिस्से में इलेक्ट्रिक टेलगेट दिया गया है. साथ ही कार के रियर बंपर में रिफ्लेक्टर एलईडी लाइट लगाई गई है. आगे और पीछे की क्रोम प्लेटिंग को ब्लैक किया गया है. इसे देश की सबसे पावरफुल सेल्टोस एसयूवी बनाने के लिए इसके Quantum Tuning ECU रिमैप किया गया है. ईसीयू (इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट) रिमैप करने के बाद अब ये एसयूवी 170hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट कर रही है. जब कि कंपनी की ओर से मिलने वाला सेल्टोस 1.4-लीटर टर्बो जीटी लाइन वेरिएंट 140hp की पावर और 242Nm का टॉर्क जनरेट करता है.