एमजी मोटर (MG Motor) कुछ ही दिनों में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार MG ZS EV को भारत में लॉन्च करने वाला है. लॉन्च से पहले ही ये कार काफी चर्चा में है. इस कार की लोकप्रियता कितनी तेजी से बढ़ रही है, इसका अंदाजा आप कार को मिलने वाली बुकिंग्स को देखकर लगा सकते हैं. देश की पहली प्योर इलेक्ट्रिक इंटरनेट एसयूवी को सिर्फ 27 दिनों में ही 2800 से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं. बताया जा रहा है कि इनमें से कंपनी पहले 2409 बुकिंग्स की डिलीवरी करेगी और इसके बाद बाकी बुक की गई गाड़ियों को जल्द से जल्द डिलीवर करने का काम करेगी. कंपनी दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे शहरों में कार को पहले लॉन्च करेगी.
एक साथ बनाए इतने रिकॉर्ड
बता दें कि जेडएस ईवी को जितनी बुकिंग्स अब तक मिल चुकी हैं, उतनी इलेक्ट्रिक गाड़ियां भारत में 2019 में बिकी भी नहीं है. एक और खास बात ये है कि इस कार को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स के चलते एमजी मोटर पहली ऐसी कार निर्माता कंपनी भी बन गई है, जिसने अपनी कार की बुकिंग उसकी कीमत की घोषणा करने से पहले ही बंद कर दी है. इसके अलावा जेडएस ईवी ने भारत में किसी इलेक्ट्रिक कार को मिलने वाली सबसे ज्यादा प्री-लॉन्च बुकिंग्स का भी रिकॉर्ड बनाया है. कार को सेफ्टी के मामले में भी टॉप रेटिंग्स मिली हैं. जेडएस ईवी को Euro NCAP रेटिंग में 5 स्टार मिले हैं.
विदेशी मार्केट में भी रहा जबरदस्त प्रदर्शन
जेडएस ईवी को जितनी लोकप्रियता भारत में मिल रही है, ये कार उससे कहीं ज्यादा विदेशी मार्केट में पॉपुलर है. यूनाइटे किंग्डम, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और साउथईस्ट एशिया समेत 10 से ज्यादा इंटरनेशनल मार्केट में इस कार बेहतरीन सफलता मिली है. यूके और थाईलैंड में तो कार को सिर्फ एक हफ्ते के भीतर 2,000 से ज्यादा बुकिंग्स मिली थी.