दिल्ली-भुंतर के बीच इसी पर्यटन सीजन से शुरू होगी 48 सीटर हवाई सेवा : रामस्वरूप

सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि इसी साल पर्यटन सीजन के लिए दिल्ली से भुंतर के बीच 48 सीटर हवाई सेवा शुरू की जाएगी। इस मामले को उन्होंने प्रधानमंत्री के सामने प्रमुखता से उठाया है और दिल्ली जाकर फिर से इस मामले को लेकर बात की जाएगी। रविवार को कुल्लू पहुंचे रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि छोटे हवाई जहाज से सैलानियों को दोहरा फायदा मिलेगा।


एक ओर जहां उन्हें किराया कम देना होगा, वहीं 48 सीटर में सैलानियों की संख्या भी अधिक होगी। 72 सीटर जहाज में सवारियां कम होने से किराया अधिक देना पड़ रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा पेश किए बजट को भी सराहा और इसे जनहित में बताया। कहा कि बजट में हवाई अड्डों का विस्तार तथा नए हवाई अड्डे के निर्माण के लिए 1013 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है।

नेशनल हाइवे के साथ जलोड़ी और भूभू टनलों के निर्माण की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने भारत माला के तहत भुंतर-मणिकर्ण सड़क के निर्माण की भी बात कही है। अटल टनल के काम युद्घस्तर पर चला है जिसका उद्घाटन इसी साल किया जाएगा। एक सवाल में जवाब में सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि जलोड़ी दर्रा बंद होने पर वाया करसोग होकर चलने वाली कुल्लू-बागीपुल बस को फिर से आरंभ किया जाएगा।

इस मामले को लेकर परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर से बात की जाएगी। इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष भीम सेन शर्मा, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अमित सूद, कुल्लू मंडल के अध्यक्ष कृष्ण ठाकुर, जिप अध्यक्ष रोहिणी चौधरी, जिला भाजपा मीडिया प्रभारी राजेंद्र चौधरी, रविंद्र रब्बू, नरेंद्र ठाकुर, सुभाष शर्मा, विवेक भारद्वाज मौजूद रहे।