जीपीएफ पर इस साल की पहली तिमाही में मिलेगा इतने फीसदी ब्याज

हिमाचल सरकार ने हिमाचल के लाखों कर्मचारियों के लिए जीपीएफ पर जनवरी से मार्च महीने तक के जीपीएफ पर ब्याज की अधिसूचना जारी कर दी है। यह पिछली दो तिमाहियों की तर्ज पर 7.9 फीसदी की दर से ही मिलेगा। राज्य सरकार के प्रधान सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना ने रविवार को इसकी अधिसूचना जारी की है। एक अप्रैल से 30 जून के बीच यह दर 8 प्रतिशत थी। इसे जुलाई से सितंबर 2019 की तिमाही में घटाकर 0.1 प्रतिशत कर दिया गया था।


अक्तूबर से दिसंबर 2019 की तिमाही में भी यह दर 7.9 फीसदी ही तय की गई। अब जनवरी से मार्च 2020 की दर भी तय हो गई है। यह 7.9 रहेगी। इसे केंद्र सरकार की ओर से तय किया जाता है। उसी के हिसाब से आगे अधिसूचनाएं जारी की जाती हैं। हिमाचल प्रदेश में 1 लाख 82 हजार नियमित कर्मचारियों को इसका लाभ मिलता है। जीपीएफ के अलावा इसी तरह के अन्य फंड के लिए भी इतना ही ब्याज रहेगा। इसमेें अन्य कर्मचारियों की भविष्य निधि भी शामिल है।